Indore: 750 बिजली कर्मचारियों को दी गई सुरक्षा की विशेष ट्रेनिंग

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: August 21, 2022

इंदौर। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अभियान चलाकर लगभग 750 बिजली कर्मचारियों को विद्युत सुरक्षा संबंधी ट्रेनिंग दी गयी। मध्य प्रदेश के इंदौर ग्रामीण वृत्त के अधीक्षण यंत्री डा. डीएन शर्मा ने बताया कि एमडी अमित तोमर के निर्देश पर सभी 38 बिजली केंद्रों से संबद्ध 750 सेे ज्यादा बिजली कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई।

उन्होंने बताया कर्मचारी 33 केवी, 11 केवी, एलटी लाइन, ट्रांसफार्मर व अन्य विद्युत संबंधी कार्य में संलग्न होते हैं। अधीक्षण यंत्री ने बताया कि जोखिम तथा आपदाग्रस्त स्थिति में किस तरह कार्य किया जाए और निर्णय लिए जाए, इस पर भी विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।

Also Read: बॉलीवुड में लोग आपके फेलियर को सेलिब्रेट करते, ये जैसे दिखती वैसे नहीं है- विवेक अग्निहोत्री

साथ ही अलग–अलग स्थानों पर हुई ट्रेनिंग में अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, एसटीएम प्रभारी, एसटीसी प्रभारी वक्ता के रूप में मौजूद रहे। विद्युत सुरक्षा के उपकरणों की सही उपयोग की भी मौके पर समझाइश दी गई। साथ ही ट्रेनिंग के सत्रों के दौरान बिजली कर्मचारियों ने प्रश्नों के माध्यम से जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।