Indore: क्राइम ब्रांच की कार्यवाही, शातिर अज्ञात नकबजन एवं चोर को किया गिरफ्तार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 18, 2022

इंदौर- दिनांक 18 जनवरी 2022- पुलिस आयुक्त इंदौर नगर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में चोरी, नकबजनी, लूट की वारदातों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया द्वारा पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) गुरू प्रसाद पाराशर को चोरी की वारदातों के संबंध मे पतारसी एवं माल दस्तायावी हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर उक्त निर्देशों के तारतम्य में आरोपीगण पर आवश्यक कार्यवाही हेतु क्राईम ब्रांच की टीमों को निर्देशित किया गया था।

ALSO READ: अपने पुत्र-पुत्रियों के लिए टिकट मांग रहे नेता, BJP का मूड़ नहीं

इसी अनुक्रम मे पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) श्री निमिष अग्रवाल के द्वारा शातिर अज्ञात नकाबजन व चोरों को पकड़ने के लिए क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम,थाना चंदन नगर, थाना एमआईजी, थाना लसुड़िया पुलिस को निर्देशित किया जिसमे क्राइम ब्रांच व थाना चंदन नगर पुलिस द्वारा दो आरोपियों को घेराबंदीं कर पकड़ा व नाम पूछते बताया 1. राहुल पिता मोतीराम चौहान निवासी ग्रिन पार्क कॉलोनी, चंदननगर झोपडपट्टी इंदौर व साथी महिला आरोपी के द्वारा पूछताछ मे बताया की घरो मे काम करने के दौरान मौका पाकर घर से कीमती सामन की नकबजनी करना स्वीकार किया।

दूसरी कार्यवाही में सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व एमआईजी द्वारा शातिर चोर 3.राहुल उज्जैनी पिता कैलाश उज्जैनी निवासी रुस्तम का बगीचा,इंदौर को घेराबंदी कर पकड़ा व सख्ती से पूछताछ में बताया कि आरोपी द्वारा लोगो के पार्किंग में खड़े वाहन से चालाकी से कीमती सामान को चोरी करना स्वीकारा।

तीसरी कार्यवाही इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम व लसूडिया थाने के द्वारा शातिर चोर 4.मयंक राठौर पिता कैलाश चंद्र राठौर निवासी विदुर नगर द्वारकापुरी,इंदौर को घेराबंदी कर पकड़ा व पूछताछ में चोरी करना स्वीकार किया।

चारो आरोपीयों के कब्जे से नकबजनी एवं चोरी का सामान बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई हैं तथा शातिर आरोपीयो से अन्य वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है।