Indore : जारी हुई एमआईसी सदस्यों के विभागों के बंटवारे की संभावित सूची, इन्हें मिलेंगे ये विभाग

Shivani Rathore
Published:

हाल ही में देश के स्वछता में नंबर एक शहर इंदौर (Indore) में नगरीय निकाय चुनाव सम्पन्न हुए हैं और शहर के महापौर के पद पर भारतीय जनता पार्टी के पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) की नियुक्ति हुई। अब अगले क्रम में इंदौर नगर निगम में महापौर परिषद में विभागों के बंटवारों की संभावित सूचि जारी हुई है।

Also Read-SSC : स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी, 12 वीं पास कर सकते हैं आवेदन

ये रहेंगे विभागों के बंटवारे में शामिल

निरंजन सिंह चौहान, अश्विनी शुक्ला, राजेन्द्र राठौर, जीतू यादव, मनीष मामा, राकेश जैन, प्रिया डांगी, नंदकिशोर पहाड़िया, राजेश उदावत, बबलू शर्मा शामिल है आदि भाजपा पार्षदों के बीच महापौर परिषद के विभागों का बंटवारा होगा ।

Also Read-scotland : ग्लासगो शहर के संग्रहालयों का भारत सरकार के साथ समझौता, 7 पुरातत्व कलाकृतियां लौटेंगी हमारे देश

संभावित विभाग वितरण इस प्रकार हैं –

सामान्य प्रशासन विभाग राकेश जैन, जल कार्य एवं सीवरेज विभाग निरंजन सिंह चौहान, जनकार्य एवं उद्यान विभाग अभिषेक बबलू शर्मा, राजस्व विभाग राजेश उदावत, विद्युत एवम अभियांत्रिकी विभाग जीतू यादव, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग राजेन्द्र राठौर, यातायात एवं परिवहन विभाग नंदकिशोर पहाड़िया, वित्त एवं लेखा विभाग मनीष शर्मा, योजना एवं प्रौद्योगिकी विभाग अश्विनी शुक्ल, शहरी गरीबी उपशमन विभाग प्रिया डांगी।