लघु उद्योग भारती की इंदौर पोलो ग्राउंड इकाई के द्वारा स्थापना दिवस समारोह में दिव्यांग एवं सेवाभावी कर्मचारियों का किया गया सम्मान

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 26, 2024

इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मिश्रा जी के साथ मालवा संभाग अध्यक्ष श्री राजेंद्र दुबे जी की उपस्थित रही

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर मुकेश मोड़ विभाग संघ संचालक थे

लघु उद्योग भारती पोलोग्राउंड इकाई के अध्यक्ष श्री पंकज काले जी ने बताया कि लघु उद्योग भारती का यह तीसवां स्थापना दिवस यहां पर मनाया जा रहा है इसमें इंदौर की सातों इकाई के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मिश्रा जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि 30 सालों में हम शून्य से पचास हजार के लगभग सदस्यों तक पहुंचे हैं और अब समय आया है जब हमें एक्स्पोनेंशियल ग्रोथ करना है हिंदुस्तान में तकरीबन दो करोड़ एमएसएमई कारखाने पंजीकृत है और अभी लघु उद्योग भारती के तकरीबन 50000 सदस्य ही है और सभी एमएसएमई मैन्युफैक्चरिंग इकाई को लघु उद्योग भारती के सदस्य बनाना है जिससे सारे लघु उद्योग संगठित होते हुए भारत देश के विकास में बहुमूल्य योगदान कर सकेंगे।

संभाग अध्यक्ष श्री राजेंद्र दुबे जी भी मौजूद थे एवं आपने अपने सारगर्भित उद्बोधन में आने वाले समय पर संभाग की कार्य योजनाएं एवं देवास मैं होने वाली आगामी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के बारे में जानकारी भी दी। मुख्य अतिथि डॉ मुकेश मोड जी ने संगठन की गतिविधियों की भरपूर सराहना कि एवं यह भी उल्लेखित किया कि यह संगठन औद्योगिक समस्यों के लिए सरकार के सामने उद्योगपतियों का पक्ष रखने के लिए तत्पर रहती है यह एकमात्र संगठन है जो कानून में बदलाव या उद्योग हित के कानून लागू करवाने में महत्वपूर्ण योगदान करता रहा है।

लघु उद्योग भारती प्रोग्राम के सचिव श्री विकास गुप्ता जी ने बताया कि आज ही के दिन कई सेवा भाभी कर्मचारियों का सम्मान भी किया गया जिसमें दो दिव्यांग कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया जो की लाइट गाइड ऑप्टिक्स पर सेवारत है एवं इंडियन डिफेंस के लिए ऑप्टिक्स में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

आज के कार्यक्रम में शिवनारायण शर्मा जी विनीत जैन साहब प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के साथी निर्मल वर्मा जी चिंचालकर जी अमित चावला जी एवं अन्य कई गणमान्य उद्योगपतियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस समारोह में लगभग साठ उद्योगपति मौजूद रहे।