Drugs के खिलाफ Indore पुलिस की अनोखी पहल, जगह-जगह लगेगी शिकायत पेटी, गुमनाम तरीके से लोग दे सकेंगे जानकारी

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: November 2, 2025

इंदौर पुलिस ने ड्रग्स और नशे के खिलाफ अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए नई रणनीति अपनाई है। इस पहल के तहत शहर के 32 थाना क्षेत्रों में कुल 64 ड्रग्स शिकायत निवारण पेटियां स्थापित की गई हैं। इन्हें ऐसे स्थानों पर लगाया गया है, जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं, ताकि शिकायत दर्ज कराने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय बनी रहे।



पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अब तक इन पेटियों में प्राप्त कई शिकायतें सत्य पाई गई हैं, जिन पर आवश्यक कार्रवाई की जा चुकी है।

हर सोमवार खुलेगी शिकायत पेटी

एडिशनल डीसीपी (क्राइम ब्रांच) राजेश दंडोतिया ने बताया कि पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार लगभग 15–20 दिन पूर्व शहरभर में इन शिकायत पेटियों की स्थापना की गई थी।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक सोमवार को एसीपी स्तर के अधिकारी की उपस्थिति में इन पेटियों को खोला जाएगा। इस प्रक्रिया में दो स्थानीय नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी तथा संपूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

शिकायत पेटियों से प्राप्त सूचनाओं की जांच के उपरांत दो दिनों के भीतर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इन कार्रवाइयों की देखरेख डीसीपी स्तर के अधिकारी करेंगे, जबकि संपूर्ण प्रक्रिया की निगरानी एडिशनल सीपी द्वारा की जाएगी।

नशे के खिलाफ पुलिस का सशक्त अभियान

शहर में नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें प्रतिदिन कार्रवाई कर रही हैं। इसी अभियान को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक थाना क्षेत्र में दो-दो ड्रग्स शिकायत पेटियां स्थापित की गई हैं।

इन पेटियों को उन स्थानों पर लगाया गया है जिन्हें नशे के हॉटस्पॉट के रूप में पहचाना गया था। इनका उद्देश्य आम नागरिकों को बिना भय के, गुमनाम रूप से नशे से संबंधित सूचनाएँ पुलिस तक पहुँचाने के लिए प्रोत्साहित करना है।