इंदौर पुलिस : सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत में वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का होगा समाधान, ऐसे किया जाएगा निराकरण

anukrati_gattani
Published:

इंदौर- सीनियर सिटीजन की समस्याओं के समाधान हेतु इंदौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत का संचालन किया जा रहा है। पूर्व में अति. पुलिस उपायुक्त डॉ प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में इसका संचालन किया जा रहा था जिनका स्थानांतरण होने से अब अति. पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी के दिशा निर्देशन में पुनः उक्त संस्था को सक्रिय रूप से संचालित किया जा रहा है।

जिसके तहत वृद्धजनों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु प्रत्येक बुधवार को काउंसलिंग का आयोजन किया जाता है, जिसके माध्यम से सीनियर सिटीजन की विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उक्त काउंसलिंग की प्रक्रिया में काउंसलर आर. डी. यादव, पुरुषोत्तम यादव, शर्मिष्ठा दवे, बी. डी. कुशगोतिया, रमेश शर्मा भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

इंदौर पुलिस : सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत में वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का होगा समाधान, ऐसे किया जाएगा निराकरण

आज दिनांक 12.04.2023 को सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत की काउंसलिंग में कुल 11 प्रकरण आए जिसमें से 5 प्रकरणों में सुनवाई हुई शेष प्रकरणों को अगली बैठक में सुनवाई हेतु बुलाया गया है।

प्रकरण क्रमांक 1

85 वर्षीय सीनियर सिटीजन निवासी बिजलपुर ट्रेजर टाउन थाना राजेंद्र नगर ने शिकायत की, जिसमें उसने उसके परिचित को ₹500000 उधार दिए थे कई वर्षों से नहीं देने की स्थिति में काउंसलिंग के पश्चात ₹50000 दिए एवं शेष राशि अगले बुधवार तक देने का वायदा, काउंसलिंग में दी गई समझाइश के बाद किया।

 

प्रकरण क्रमांक 2

राम राम रहीम कॉलोनी में रहने वाले 74 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति अपने तीन किरायेदारों से वर्षों से परेशान है, वे किराया नहीं दे रहे हैं ऐसी शिकायत के पश्चात 3 किरायेदारों में से एक किराएदार के द्वारा आपसी समझौते से समस्या का निराकरण करने का लिखित वचन दिया शेष 2 किरायेदारों को अगले बुधवार को बुलाया गया है।

 

प्रकरण क्रमांक 3

बैंक से रिटायर्ड 64 वर्षीय चीफ मैनेजर अधिकारी निवासी महादेव नगर प्रिया अपार्टमेंट गिरधरनगर फ्लैट में ऊपर रहने वाले मकान मालिक के टॉयलेट से काफी लीकेज होने के कारण बेडरूम में सोना मुश्किल हो गया है नहीं सो पाने की स्थिति में बेडरूम में सोना बंद कर दिया है। सोसायटी के सचिव को अगले बुधवार को समस्या के निराकरण हेतु बुलाया गया है और ऊपर रहने वाले मकान मालिक क्योंकि लकवे से ग्रस्त हैं तो उनकी पत्नी से चर्चा हुई है उन्होंने कहा है कि हम सचिव के साथ बैठकर समस्या का निराकरण करके अगले बुधवार को सूचित करेंगे।

 

प्रकरण 4

64 वर्षीय वृद्ध महिला निवासी पुष्पा नगर खजराना थाना एमआइजी अंतर्गत के द्वारा अपने परिचित को ₹800000 उधार दिए है, जो वर्षों से वापस नहीं किए गए। काउंसलिंग के पश्चात अगले सोमवार मंगलवार में ₹50000 की राशि देने का वायदा किया है और बुधवार को सूचित करने का आश्वासन दिया।

 

सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन नम्बर – 7049108493

जनसुनवाई दिवस – बुधवार

स्थान – रानीसराय, रीगल चौराहा स्थित कार्यालय, इन्दौर