इंदौर(Indore) : मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आमजन की शिकायतों का निराकरण करनें एवं समस्याओं का समाधान करनें के लिए प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जाती हैं इसी अनुक्रम में आज दिनांक 31.05.22 को पुलिस सभागृह रानी सराय रीगल चौराहा इंदौर पर पुलिस आयुक्त नगरीय विकास हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
Read More : मध्य प्रदेश की 99 नगर पालिका में से 28 OBC के लिए हुई आरक्षित, महापौर पद के लिए नहीं होगा आरक्षण
![Indore : जनसुनवाई के दौरान पुलिस को मिली इतनी शिकायतें , जल्द होगा निराकरण](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2022/05/WhatsApp-Image-2022-05-31-at-4.01.47-PM.jpeg)
इस दौरान अति पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) नगरीय इंदौर राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय/अपराध) इन्दौर निमिष अग्रवाल, अति पुलिस उपायुक्त जोन 2 राजेश व्यास, सहायक पुलिस आयुक्त महिला अपराध आशुतोष मिश्रा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा उपस्थित रहकर आमजन की शिकायत एवं समस्याओं को सुना।
![Indore : जनसुनवाई के दौरान पुलिस को मिली इतनी शिकायतें , जल्द होगा निराकरण](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
Read More : MP Election 2022 : अब नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की होगी वीडियोग्राफी, मिले निर्देश
जनसुनवाई के दौरान आज दिनांक को 34 शिकायत आवेदन प्राप्त हुई, जिन्हे जनसनवाई मे उपस्थित अधिकारियों द्वारा आमजन की शिकायत को सुनकर उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई मे प्रमुख रूप से जमीन संबंधी विवाद, आपसी विवाद, महिला अपराध संबंधी सहित अन्य शिकायती आवेदन प्राप्त हुई जिनके निराकण हेतु तत्काल कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया तथा अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों पर आवेदकों को संबंधित विभाग से संपर्क कर कार्यवाही के लिए बताया गया।