इंदौर पुलिस अधिकारियों ने हमें ट्रैफिक से निकाला, हम दिल से करते है सलाम

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 10, 2023

आबिद कामदार

इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन (pravasi bhartiya sammelan) में कई प्रवासी हिस्सा लेने पहुंच रहे है, इन्हें शहर के अलग अलग होटलों में रूकवाया गया है। प्रवासियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए कई गाड़ियों और बसों की व्यवस्था की गई है। प्रवासियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए हर विभाग तैनात है, वहीं हर चौराहों पर पुलिस का अमला तैनात है, जो की प्रवासियो को ट्रैफिक समस्या से बचाने के लिए कार्यरत है।

Read More : प्रवासी भारतीय सम्मेलन LIVE: सभी मेहमानों की हुई कोरोना जांच, एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं

इंदौर पुलिस को दिल से सलाम करते है

Read More : प्रवासी भारतीय सम्मेलन LIVE: अंतिम सत्र में मेहमानों को संबोधित करेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया

बहरीन से सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे मोहम्मद मंसूर अली बताते है कि जब हम अपने होटल से ब्रिलियंट कनवेंशन सेंटर की और बढ़ रहे थे तो किसी वीआईपी के काफिले के लिए सभी को रोक दिया गया था। जब हमने पुलिस अधिकारियों को बताया की हम प्रवासी है तो उन्होंने अपनी गाड़ी में हम 7 लोगो को बिठाकर सम्मेलन तक छोड़ा, पुलिस की अपनी जॉब के प्रति ईमानदारी और जिम्मेदारी हमें काफी पसंद आई।