इंदौर : शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर व व्यवस्थित बनाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। जिसके तहत उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अजीत सिंह चौहान व उनकी टीम द्वारा शहर के मध्य क्षेत्र के व्यस्ततम बाजारों व स्थानों की ट्रेफिक से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों व व्यापारियों के साथ संवाद स्थापित कर यातायात को व्यवस्थित व बेहतर करने के उद्देश्य से क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा हैं।
इसी अनुक्रम में आज दिनांक 20.07.2021 को डीएसपी यातायात की टीम ने लोधी मोहल्ला क्षेत्र में बीच रोड/नो पार्किंग पर स्थाई रूप से पार्किंग किए जाने वाले वाहन के मालिकों व चालकों को उनकी गाड़ियों को व्यवस्थित पार्किंग स्थल पर रखने की समझाइश दी गई तथा इन निर्देशों का पालन नहीं करने वाले वाहनों के विरुद्ध वैधनिक कार्यवाही की गई।
![नो पार्किंग में खड़े वाहन चालकों को इंदौर पुलिस ने दी समझाइश](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/07/mp-1.jpg)
सभी को सुव्यवस्थित यातायात हेतु नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी गई। वाहनों को बेतरतीब रूप से पार्किंग कर यातायात को अवरुद्ध करने वाले व यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जावेगी।