Indore : ताई से आशीर्वाद लेने पहुंची कविता, स्व.भेरूलाल पाटीदार को याद करके भावुक हुई सुमित्रा महाजन

Suruchi
Published:

Indore : प्रदेश से भाजपा की राज्यसभा प्रत्याशी कविता पाटीदार ने आज पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ताई से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, भी मौजूद थे। कविता पाटीदार को आशीर्वाद देते हुए ताई ने उन्हें जनता से जुड़कर काम करने की सीख दी। तीनो नेताओ से चर्चा करते हुए ताई ने स्वर्गीय भेरूलाल पाटीदार की पार्टी के प्रति निष्ठा का जिक्र किया।

Indore : ताई से आशीर्वाद लेने पहुंची कविता, स्व.भेरूलाल पाटीदार को याद करके भावुक हुई सुमित्रा महाजन

Read More : MP News : सावधान! नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, इन पदों पर करवा रहा ये युवक भर्ती

उन्हें याद करते हुए ताई भावुक हो गई और नम आंखों से ताई ने कहा कि जब महू इंदौर लोक सभा में था भेरुलाल  मेरे चुनाव में महू की पूरी जवाबदारी ले लेते। उनके किसी भी कार्य को भुलाया नहीं जा सकता है। तुम भी उनके जैसे ही काम करना। भावुक ताई ने तीनों नेताओं की पीठथपथपा कर आशीर्वाद दिया। कविता पाटीदार ने भी ताई से कहा कि आपकी आँखों की ये नमी मेरे लिए अनमोल रत्न के समान है।

Read More : प्रत्याशियों की इस लिस्ट से कांग्रेस नेता नगमा हुई निराश, ट्वीट कर कहीं ये बात