Indore: पीएम मोदी इंदौर में करेंगे बड़ा रोड शो, स्वागत में बनाया भगवा कॉरिडोर

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: November 14, 2023

Indore: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए एक ही दिन बचा है। 15 नवंबर से पूरी तरह प्रचार प्रसार बंद हो जाएगा। मतदान से 3 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंदौर में बड़ा रोड शो होने जा रहा है। पीएम मोदी का यह रोड शो लगभग तीन विधानसभा क्षेत्र से होकर निकलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के लिए जोरों शोरों से तैयारी शुरू हो चुकी है। आपको बता दें, इस रोड शो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हो सकते हैं। पहले नरेंद्र मोदी झाबुआ में सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद इंदौर में रोड शो में शामिल होंगे।

Indore: पीएम मोदी इंदौर में करेंगे बड़ा रोड शो, स्वागत में बनाया भगवा कॉरिडोर

इस रोड शो को अद्भुत और अलग बनाने के लिए भगवा कॉरिडोर बनाया जाएगा। 101 वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पीएम मोदी की अगवानी की जाएगी। वही रोड शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ भगवा कपड़ा लगाकर, भगवा कॉरिडोर का रूप दिया जाएगा। साथ ही साथ मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार रोड शो का पहला भाग बड़ा गणपति मंदिर इंदौर 1 से शुरू होगा और इंदौर 3 विधानसभा में खत्म होगा। जहां पीएम मोदी मां देवी अहिल्या की पूजा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा दो लेयर में होगी। इसके अलावा पीएम के लिए बुलेट प्रूफ गाड़ियां दिल्ली से इंदौर पहुंच गई है।