Indore News : फड़नीस कॉम्प्लेक्स ने खातीपुरा की गली को बर्बाद कर दिया

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 23, 2021

इंदौर (Indore News) : इंदौर की एक ऐसी गली इसमें कोई घुसना पसंद नहीं करता उसका नाम है खातीपुरा जेलरोड चौराहे के पास इंदौर शहर की सबसे बड़ी अवैध इमारत बनी हुई है जिसका नाम है फड़नीस कंपलेक्स इस विशाल इमारत में सैकड़ों ऑफिस और दुकानें हैं लेकिन पार्किंग के नाम पर एक भी गाड़ी रखने की व्यवस्था नहीं है और यही वजह है कि इस बिल्डिंग में आने वाले तमाम लोग गली में जहां चाहे वहां अपनी गाड़ियां लगाते रहते हैं और इस वजह से इस गली के दुकानदारों का धंधा पूरी तरह से चौपट हो गया है।

गली इतनी अधिक बदनाम हो गई है कि यहां पर पार्किंग के नाम पर दिन-रात झगड़े होते रहते हैं यहां पर महाराष्ट्र बैंक भी है उसके ग्राहक भी दिनों दिन कम होते जा रहे हैं क्योंकि बैंक में आने वाले ग्राहकों को अपनी गाड़ी लगाने की जगह ही नहीं मिलती ।

इस बिल्डिंग का निर्माण करने वाले आज अपने आप को इंदौर शहर के बड़े जिम्मेदार नागरिक बताने में लगे हुए हैं और इस कोशिश में हैं कि समाज उनका सम्मान करें लेकिन उनके द्वारा बनाई गई यह अवैध इमारत साबित करती है कि इंदौर को बर्बाद करने में इन लोगों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है ।