Indore: पटवारी ने कसा तंज, बोले ‘इंदौरवासी भाजपा को 9 सीटें जिताने का भुगत रहे खामियाजा’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर के पार्षद विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इंदौर की स्वच्छता पर हमें गर्व है, लेकिन भाजपा के गुंडे शहर की संस्कृति को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के परिवार पर हमला हुआ और अब भाजपा के पार्षद के परिवार को अपनी ही पार्टी के गुंडों के आतंक का सामना करना पड़ा है।

जनता कांग्रेस से भी नाराज है कि इस मुद्दे पर अब तक कोई बयान क्यों नहीं दिया गया। वहीं, शहरवासियों को भी यह विचार करना चाहिए कि उन्होंने भाजपा को 9 सीटों पर जीत दिलाई, लेकिन इसके बदले भाजपा ने उन्हें क्या दिया? अब इंदौरवासी अपने बहुमत समर्थन का खामियाजा भुगत रहे हैं।

वोट डालते समय लोगों को यह ध्यान रखना चाहिए था कि संतुलन बनाए रखना जरूरी है। विपक्ष हमेशा जनता की आवाज बनता है, लेकिन उसे मजबूत करना भी जनता की ही जिम्मेदारी है।

महू में 27 जनवरी को कांग्रेस का बड़ा कार्यक्रम

पटवारी ने बताया कि 27 जनवरी को बाबा साहेब आंबेडकर की जन्मस्थली महू में कांग्रेस का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि देश का संविधान खतरे में है। पिछले दस वर्षों में 600 से अधिक विधायकों की खरीद-फरोख्त हुई है। सरकारी एजेंसियों को सरकार ने अपने नियंत्रण में कर रखा है। चुनाव से पहले विपक्ष के प्रमुख नेताओं को जेल भेजा जाता है, और अन्य दलों के बैंक खातों को चुनाव के समय सील कर दिया जाता है। देशवासी यह महसूस कर रहे हैं कि जिस भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “नए युग का भारत” कहते हैं, वहां संविधान पर संकट मंडरा रहा है।

सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा नेताओं के बयानों पर किया पलटवार

पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जो नेता कांग्रेस के डीएनए पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें पहले अपना डीएनए जांच करवाना चाहिए। वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि पटवारी खुद महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं, जिस पर उनके खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था। सलूजा ने यह भी कहा कि भाजपा ने जीतू यादव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।