इंदौर : एसजीएसआईटीएस कॉलेज में परमाणु द स्टोरी ऑफ पोखरण फिल्म शो का आयोजन

इंसान के जीवन में कई पढ़ाव आते हैं, जिसमें कई बार अपने विवेक और बुद्धिमता के चलते उसे बेहतर निर्णय लेने का प्रश्न सामने आता है। ऐसे में सही निर्णय लेना एक चुनौती होती है। इस चुनौती को जीतने के लिए एसजीएसआईटीएस कॉलेज में के एमबीए विभाग में आईएमए द्वारा मैनेजमेंट फिल्म शो का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में डॉक्टर सुबोध श्रीवास्तव, सीईओ इनट्रेड प्राइवेट लिमिटेड, ने फिल्म ” परमाणु द स्टोरी ऑफ पोखरण ” को केंद्र में रखकर मैनेजमेंट के सिद्धांतों को समझाया। फिल्म के कई महत्वपूर्ण क्षणों के द्वारा उन्होंने प्रबंधन के पहलुओं और उनसे प्राप्त सफलता का प्रारूप बताया। इस फिल्म के राजनीतिक, रणनीतिक एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण को मैनेजमेंट से जोड़ते हुए छात्रों को सही निर्णय लेने की क्षमता के बारे में समझाया। उन्होंने अनेक उदाहरणों के द्वारा लक्ष्य की प्राप्ति, दृढ़ता, समर्पण और टीम वर्क के महत्व पर प्रकाश डाला।

 

इस मैनेजमेंट फिल्म के कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दी। मुख्य अतिथि का स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ गिरीश ठकार ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ मयूरा केमकर ने एवं आभार डॉ अनुपमा पालीवाल ने व्यक्त किया।