इंदौर ने एक बार फिर तोड़ा रिकॉर्ड, स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में पाया प्रथम स्‍थान

इंदौर: इंदौर ने एक बार फिर देशभर में सफलता का परचम लहराया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में इंदौर ने प्रथम, भोपाल ने 5वां जबलपुर ने 13वां और ग्वालियर ने 41वां स्थान प्राप्त किया है।

प्रमुख सचिव गुलशन बामरा ने बताया कि 3 लाख से 10 लाख तक की आबादी वाले शेरों की श्रेणी में प्रदेश के सागर को 188.02 अंकों के साथ देश में 10वां स्थान मिला है 3 लाख से कम आबादी वाले शहरों में देवास में 180 अंकों के साथ देश में 6वा स्थान प्राप्त किया है।

पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किया जा रहे प्रयासों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है। इंदौर की इस उपलब्धि पर मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इस बार हमने एयर क्वालिटी इंडेक्स को बेहतर बनाने के लिए काम किए थे। शहर में सीएनजी वाहनों की संख्या बढ़ाई गई। साथ ही साथ शुद्ध हवा मापने के लिए नए उपकरण लगाए गए। इतना ही नहीं शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। अन्य प्रयासों के कारण इंदौर आज पहले स्थान पर है। इसका पूरा इंदौरवासियों को जाता है।