Indore News : महाराणा प्रताप मंडल की कार्यसमिति बैठक संपन्न, लिए अहम फैसले

इंदौर (Indore News) : भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र क्रं.4 के प्रभारी सोनू राठौर एवं महाराणा प्रताप मंडल अध्यक्ष रूपेश राठौर ने बताया कि आज महाराणा प्रताप मंडल की मंडल कार्यसमिति की बैठक पांच सत्रों में उषाराजे परिसर, उषा नगर में संपन्न हुई।

बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुद्रा शास्त्री, नगर महामंत्री घनश्याम शेर, उपाध्यक्ष सोनू राठौर, अनंत पंवार, रूपेश राठौर, भारत पारख, विनीता धर्म, कमल लडडा, दिलीप खंडेलवाल, संतोष यादव, कमल पालीवाल, प्रताप राठौर, अंकित चोपड़ा सहित सभी अपेक्षित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।Indore News : महाराणा प्रताप मंडल की कार्यसमिति बैठक संपन्न, लिए अहम फैसलेबैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि हमें अपने मंडल को आत्मनिर्भर मंडल बनाने की ओर अग्रसर करना है, जब मंडल आत्मनिर्भर बनेगा, तो हम बूथ भी आत्मनिर्भर बनायेंगे। मंडल कार्यसमिति के सभी पदाधिकारी और प्रमुख कार्यकर्तागण अपने मंडल में निवासरत प्रबुद्धजनों से संपर्क कर उन्हें पार्टी से जोडना है। इसी के साथ आपने कहा कि मंडल में निवासरत रहवासियों से भी व्यक्तिगत संपर्क करते हुए पार्टी के द्वारा आमजन के हितार्थ और उन्हें व्यक्तिगत सहायता मिलने वाली सभी योजनाओं की भी जानकारी देकर उन्हें लाभार्थी बनाना है। आपने कोरोना संक्रमण काल में जिस तरह कार्यकर्ताओं के साथ आमजन की सहायता के लिये जो कार्य किये वे सभी प्रसंशनीय है।Indore News : महाराणा प्रताप मंडल की कार्यसमिति बैठक संपन्न, लिए अहम फैसलेविधायक श्रीमती मालिनी गौड़ ने कहा कि जिस तरह केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न जनहितेषी योजनाओं के माध्यम से गरीब वर्ग व आमजन को जो सुविधाएं मिल रही है उनके अलावा जो इन सुविधाओं से वंचित है उन्हें भी सहायता व सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा कार्य है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिये केन्द्र सरकार के द्वारा निशुल्क वैक्सीनेंशन किया जा रहा है। हम सभी के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिये प्रेरित किया गया और परिणाम स्वरूप अधिक से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लग भी चुका है, लेकिन जो शेष रह गये है उन्हेंं भी शीघ्र टीका लगवाना है। मंडल अध्यक्ष रूपेश राठौर ने कोरोनाकाल में मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा किये गये कार्यो की विस्तृत जानकारी दी।