Indore News : सिंधी समाज की अनोखी पहल, साप्ताहिक सुनवाई के दौरान सुन रहे लोगों की समस्या

Shivani Rathore
Published:

Indore News : सिन्धी समाज की संस्था सिन्धू मुंहिंज जीजल द्वारा संचालित सिन्धी पंच मध्यस्थता व विधी परामर्श केंद्र विगत 200 दिन से संचालित हो रही है। प्रतिदिन सोमवार से शुक्रवार सुनवाई शाम 5 से 8 चलती है। इस व्यवस्था में महिला, वकिल, पंच, सामाजिक, व विशेष 5 सदस्यी टीम निशुल्क सेवाऐ दे रहीं है। पंचायत केंद्र लोहा मण्डी देव श्री (टाकीज) काम्प्लेक्स के 2000 वर्ग फीट के वर्मा परिसर में चलती है।

Indore News : सिंधी समाज की अनोखी पहल, साप्ताहिक सुनवाई के दौरान सुन रहे लोगों की समस्या

सिन्धी पंचायत मध्यस्थता 200 दिन कार्य रिपोर्ट:

133 में से 111 आवेदन 83%निराकृत।
22 आवेदन साप्ताहिक सुनवाई में।

26% न्यायिक व 74% गैर न्यायिक आवेदन 

  • 133 में से 79 दाम्पत्य, 19 आर्थिक, 16 सम्पत्ति, 11 सामाजिक, 4 पारिवारिक, 4 निरस्त आवेदन रहे।
  • अधिकतम 12 साप्ताहिक सुनवाई में आवेदन निराकृत।
  • प्रतिदिन 5 से 7 आवेदनों पर सुनवाई।
  • सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार 5 दिन अलग-अलग पेनल द्वारा सुनवाई।
  • सुनवाई में महिला, वकिल, पंच,सामाजिक, विशेष सम्मलित।
  • निशुल्क सेवा, पर अनुशासन बनाए रखने के लिए 500 रु, अनुपस्थित व लेट आने पर 200 रु अर्थ दण्ड व्यव्स्था।

समाधान विधी आधार

आवेदको कि सामाजिक, आर्थिक, पारपरिक, व्यवाहारिक अध्ययन के साथ। मध्यस्थता अधिनियम 2023 व मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देशो के अंतर्गत निराकृत कि जा रहीं है। आवश्यकता अनुसार न्यायालयीन डिक्री पारित कराई जा रही है।

पुलिस समाज की भागीदारी पहल

26% न्यायिक व 74% गैर न्यायालयीन आवेदन निराकरण अध्ययन आधारित पुलिस उपायुक्त से मुलाकात कर पुलिस व समाज संयुक्त प्रयास पर कार्ययोजना तैयारी चल रहीं है।

उभय पक्ष का आमना समना नहीं 

उभय पक्ष के साथ अलग-अलग समझाईश आधारित समझोत विन्दु निर्धारित होने के उपरांत सभी परिवार जनों कि उपस्थित में समझोता लेख तैयार किए जा रहें है।

जिस बिन्दु पर असहमति, न्याय शरण रिपोर्ट 

आवेदन विवाद बिन्दुओ पर सामान्यत: सहमति के उपरांत भी किसी बिन्दु पर किसी पक्ष कि असहमति कि स्थिति में न्याय शरण रिपोर्ट तैयार कि जाती है। ताकि न्यायालयीन भार कम हो। साथ हि उभय पक्ष को जल्द न्याय मिले।