Indore News : आज जिले में 466 सेंटर पर लगेंगे कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन के दोनों डोज़

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: September 17, 2021
Pratibha Pal

Indore News : आयुक्त  प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर जिले में दिनांक 17 सितंबर 2021 शुक्रवार को कोविशिल्ड एवं कोवैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जाएगा पूरे जिल में 2 लाख से अधिक वैक्सीनेशन प्रीस्लॉट बुकिंग के आधार पर पात्र व्यक्ति को लगाए जाएंगे, 76 मोबाइल टीम सहित जिले में लगभग 466 केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा। सूची संलग्न है। आयुक्त  पाल ने बताया कि प्री स्लॉट बुकिंग पर वैक्सीनेशन किया जाएगा इसे हेतू ऑनलाइन स्लॉट जारी कर दिए गए हैं नागरिक ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग अभी से कर सकते हैं ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के दौरान आवंटित स्थान एवं समय पर सेंटर पर पहुंच कर वैक्सीनेशन लगवाएं और सहयोग प्रदान करें।

ऑनलाइन प्री स्लॉट बुकिंग के साथ साथ ही वैक्सीनेशन सेन्टर पर आने वाले नागरिकों को टोकन के माध्यम से सेंटर पर ही ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगाने की सुविधा उपल्ब्ध रहेगी। 76 मोबाइल टीम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम कर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है आयुक्त पाल द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि वैक्सीनेशन के बुकिंग हेतु स्लॉट जारी कर दिए गए हैं नागरिक स्लॉट बुकिंग करा कर वैक्सीनेशन लगाना के लिए दिए गए समय और स्थान पर ही जाकर वैक्सीनेशन के कार्य में सहयोग करें। यदि स्लाॅट बुकिंग नही करा पाए है तो भी नागरिक सेंटर पर जाएं उनको ऑनसाइट बुकिंग कर वेक्सीनेशन लगाया जा रहा है।