Indore News : फिर स्कूल के 2 छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव, दो दिन में इतने संक्रमित

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 4, 2021
Corona

Indore News : इंदौर में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक दिन में 3 नए पॉजिटिव मरीजों में मल्हारगंज में मिले दो पॉजिटिव एरोड्रम क्षेत्र में गरिमा विद्या निकेतन में पढ़ने वाले दो छात्र निकले। बड़ी बात ये है कि ये दोनों भाई बहन है।

इसमें से एक 9वीं में पढ़ती है तो दूसरा छठी कक्षा में पढता हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि ये ऑनलाइन क्लास ही ले रहे थे। दरअसल, पहले इनके दादा संक्रमित पाए गए उसके बाद जांच करवाई गई तो ये दोनों भी पॉजिटिव पाए गए।

जानकारी के मुताबिक, क्वींस कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा और उसका भाई भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले तेजाजी नगर क्षेत्र निवासी एक पूरा परिवार बीते दिन पॉजिटिव पाया गया। दरअसल, इस परिवार में पहले एक महिला पॉजिटिव पाई गई जिसके बाद परिवार की जांच की गई तो पूरा परिवार संक्रमित पाया गया।