Indore News : गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिये बनाये गये विशेष केन्द्र

Akanksha
Published:

इंदौर (Indore News) :कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में आज से शुरू हो रहे कोविड टीकाकरण महाअभियान 2.0 में गर्भवती महिलाओं के लिए इंदौर शहर में पृथक टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है। गर्भवती महिलाओं के लिये शहर के 19 जोन में विशेष टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं, जहां पर विशेषकर गर्भवती महिलाओं को ही वैक्सीन लगाई जायेगी।

गर्भवती महिला टीकाकरण केन्द्रों की जोनवार जानकारी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया कि गर्भवती महिलओं के टीकाकरण के लिये जोन 1-वार्ड 7 में शारदा कन्या स्कूल बड़ा गणपति, जोन 2-वार्ड 69 में वैष्णव एकेडमी, जोन 3-वार्ड 57 में महावीर भवन, जोन 4-वार्ड 10 में शासकीय बालक विद्यालय, जोन 5-वार्ड 21 में आगनवाड़ी केंद्र काशीपुर हनुमान मंदिर, जोन 6-वार्ड 24 में शासकीय स्कूल जोनल कार्यालय के पास, जोन 7-वार्ड 32 में छत्रसाल स्कूल-स्लाइस 2 सेक्टर डी स्कीम-78 अरण्य नगर, जोन 8-वार्ड 37 में वेलोसिटी टॉकीज रेडिसन से रोबॉट चौराहा सर्विस रोड, जोन 9-वार्ड 45 में मांगीलाल चुरिया हॉस्पिटल के पास संतरविदास गार्डन, जोन 10-वार्ड 40 में खजराना गणेश मंदिर, जोन 11-वार्ड 54 में नेहरू स्टेडियम, जोन 12-वार्ड 61 में 3 नम्बर स्कूल पागनीस पागा, जोन 13-वार्ड 74 में आगनवाड़ी केंद्र पिपलियाराव गांव, जोन 14-वार्ड 79 में नवग्रह हरिधाम मंदिर, जोन 15-वार्ड 71 में रणजीत हनुमान मंदिर, जोन 16-वार्ड 01 में बजरंग नगर आगनवाड़ी केन्द्र खेडा पति हनुमान मंदिर के सामने, जोन 17-वार्ड 23 में सफेद मंदिर परदेशीपुरा, जोन 18-वार्ड 52 में शासकीय स्कूल राम मंदिर के पास एवं जोन 19-वार्ड 50 में आगनवाड़ी केन्द्र पिपलियाहाना चौराहा सायबर सेल थाने के सामने टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया कि जिले में अभी तक पांच हजार से अधिक गर्भवती महिलाओं का वैक्सीनेशन कराया जा चुका है। गर्भवती महिलाओं से अपील है कि यह वैक्सीनेशन अन्य टीकाकरण अनुसार पूर्ण रूप से सुरक्षित है, अपनी एवं परिवार की सुरक्षा के लिए कोविड टीका अवश्य लगवायें। गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिये शहर में विशेष टीकाकरण केंद्र भी बनाये गए हैं।