Indore News :सीरो सर्वे के लिए लॉटरी द्वारा 25 वार्डों का चयन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 31, 2021

इंदौर (Indore News):  अपर आयुक्त भव्या मित्तल ने बताया कि भारत सरकार से प्राप्त गाइडलाइन अनुसार शहर के 85 वार्डों में से सीरो सर्वे हेतु वार्डों का चयन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, संभाग आयुक्त डॉक्टर पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, निगम आयुक्त प्रतिभा पाल की उपस्थिति में रेसीडेंसी कोठी पर लॉटरी के माध्यम से किया गया जिसके अंतर्गत 25 वार्डों का सीरो सर्वे हेतु चयन किया गया है इस अवसर पर अपरआयुक्त, डीन एम जी एम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के द्वारा वार्ड स्तर पर बच्चों का सीरो सर्वे करने हेतु लॉटरी सिस्टम के आधार पर 85 में से 25 वार्डों का चयन किया गया चयनित 25 वार्डों के बच्चों की सैम्पलिंग का कार्य किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा प्राप्त गाइडलाइन अनुसार वार्ड का चयन किया गया है जिसमें नंदा नगर जोन क्षेत्र से 10 वार्ड एवं समस्त शेष 3 जोन में से पांच-पांच वार्ड का चयन किया गया है ।

जिसमें जोन चार नंदानगर के अंतर्गत वार्ड 40, 12, 29, 22, 11, 33, 46, 34, 32 एवं 20 शामिल है, इसके साथ ही जोन 3 के अंतर्गत वार्ड 74, 50, 51, 48, 53, जोन 2 के अंतर्गत वार्ड 83, 71, 82, 15, 5 एवं जोन 1 के अंतर्गत वार्ड 62, 47, 82, 60, एवं 59 का चयन किया गया है।