Indore News: हार्ट अटैक के चलते संस्कृत की प्राध्यापिका डॉ मीनाक्षी जोशी का निधन

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: January 19, 2022

इंदौर: बीते साल और इस साल आयोजित हुए अखिलभारतीय महिला साहित्य समागम की अतिथि डॉ. मीनाक्षी जोशी को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है. दरअसल, डॉ. मीनाक्षी जोशी का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया है.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इंदौर के जाल सभागृह में 29 दिसंबर को अखिल भारतीय महिला साहित्य समागमआयोजित हुआ. समारोह की शुरुआत में वामा साहित्य मंच की अध्यक्ष पदमा राजेंद्र ने सम्मेलन की रूपरेखा स्पष्ट की तथा ज्योति जैन ने विस्तार से कार्यक्रम का विवरण दिया गया। यह आयोजन घमासान डॉट कॉम, वामा साहित्य मंच तथा मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद द्वारा किया गया है.