Indore news: निगम द्वारा झोन 05 एवं जोन 10 में गुंडो के मकान पर की गई रिमूवल कार्यवाही

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 4, 2023

इंदौर। आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा शासन निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे गुंडा अभियान के अंतर्गत आज शहर में झोन 05 एवं जोन 10 में न्यू भाग्यलक्ष्मी नगर एवं रामकृष्ण बाग में अनैतिक गतिविधियों में सम्मिलित गुंडो के मकान पर रिमूवल कार्रवाई की गई।

Indore news: निगम द्वारा झोन 05 एवं जोन 10 में गुंडो के मकान पर की गई रिमूवल कार्यवाही

जिसके अंतर्गत 208 न्यू भाग्य लक्ष्मी नगर जोन क्रमांक 5 वार्ड क्रमांक 21 का अवैध निर्माण हटाया गया ऊक्त निर्माण पर प्रथम उर्फ निखार उज्जैनी का निवास स्थान था उक्त निर्माण लगभग 600 वर्ग फीट पर स्थापित होकर जी प्लस टू भवन का निर्माण किया गया था।

Indore news: निगम द्वारा झोन 05 एवं जोन 10 में गुंडो के मकान पर की गई रिमूवल कार्यवाही

उसके साथ ही झोन क्रमांक 10 के अंतर्गत 132 रामकृष्ण बाग में अनैतिक गतिविधियों में सम्मिलित भीम सिंह यादव का जी प्लस वन में 1250 स्क्वायर फीट में निर्मित अवैध मकान को रिमूवल करने के कार्रवाई की गई।कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन तथा निगम प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही क्षेत्रीय भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक, रिमूवल विभाग के विभिन्न अधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।