Indore News : 23 से 25 जनवरी तक पल्स पोलियो अभियान

Shivani Rathore
Published:
Indore News : 23 से 25 जनवरी तक पल्स पोलियो अभियान

इंदौर (Indore News) : राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान जनवरी माह में 23 से 25 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा जिसमें पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को दो बूंद पोलियोरोधी खुराक दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि विकासखण्डवार स्थानीय भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यानगत रखते हुए माइक्रोप्लान तैयार किया जा रहा है।

जिसमें टीम ए, बी, सी, वैक्सीनेशन डिस्ट्रीब्यूशन अपने-अपने क्षेत्र हाई रिस्क एरिया का सुपरविजन प्लान तैयार कर राज्य स्तर को प्रेषित किया जाएगा। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम के प्रथम दिन अर्थात 23 जनवरी 2022 को टीम बी द्वारा बूथो पर बच्चों को पोलियो ड्राप की खुराक दी जाएगी।

अभियान की शेष तिथियां अर्थात 24 एवं 25 को घर-घर जाकर इस बात का पता लगाया जाएगा कि कोई बच्चा पोलियो दवा पीने से छूटा तो नहीं है यदि ऐसा पाया जाएगा तो मौके पर स्वास्थ्य टीम के द्वारा पोलियो विमुक्ति दवा की खुराक दी जाएगी। ऐसे बच्चों की अंगुलियों एवं घरो पर निशान के साथ टेलीशीट के साथ-साथ रिपोर्टिंग की जाएगी।