Indore News : पुलिस व आर्मी ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर, किया देश के वीर सपूतों को याद

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 25, 2021

इंदौर( Indore News ) दिनांक 25 सितंबर 2021 – आजादी के 70 वर्ष पूर्ण होने पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हैं। इसी के तहत वर्ष 1971 में पाकिस्तान से युद्ध में मिली विजय के 50 साल पूर्ण होने के उपलक्ष पर, महू में दिनांक 25/9/2021 को 10:00 बजे विजय ज्योति यात्रा का आयोजन कोतवाली चौक पर किया गया। जिसका स्वागत पुलिस एवं प्रशासन, महू आर्मी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों किया गया, जिसमें पुलिस बैंड द्वारा प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर देश की आन बान व शान के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले, देश के वीर सपूतों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।


Indore News : पुलिस व आर्मी ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर, किया देश के वीर सपूतों को याद

इस कार्यक्रममें मुख्य रुप से पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम महेश चंद्र जैन, एडम कमांडेंट महू छावनी कर्नल ए. के. मोहंती , कर्नल  बलजीत सिंह आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिसर महू छावनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू पुनीत गहलोत ,अनुविभागीय अधिकारी दंडाधिकारी राजस्व महू अक्षत जैन , अनुविभागीय दंडाधिकारी अधिकारी राजस्व बिचौली हप्सी इंदौर विशाखा देशमुख , एसडीओपी महू विनोद शर्मा ,तहसीलदार धीरेंद्र पाराशर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी, थाना प्रभारी महू, थाना प्रभारी बडगोंदा, मानपुर थाना प्रभारी एवं पुलिस व प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी तथा महू के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। सभी ने देश को स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एवं देश की सीमा पर अपने प्राणों की बलि देकर देश की अस्मिता को अक्षुण्ण रखने वाले देशभक्त वीर सिपाहियों को सलामी देते हुए, याद किया।