Indore News : फूड पॉइजनिंग का शिकार हुई नर्सिंग छात्राएं, गंभीर हालत में पहुंचाया एमवाय

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 11, 2024
indore myh hospital

शिवानी राठौर, इंदौर : शहर में इन दिनों फूड पाइजनिंग की घटनाएं तेजी से सामने आ रही है. हाल ही में एक बार फिर इंदौर से फूड पाइजनिंग का एक बड़ा मामला आया है, जिसमें करीब 12 नर्सिंग छात्राएं फूड पाइजनिंग का शिकार हुई है। घायल हुई सभी छात्रों को शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय में तुरंत भर्ती करवाया गया है। वहीं घायल छात्राओं में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक फूड पाइजनिंग का शिकार हुई छात्राओं में दो नर्सिंग ट्यूटर भी हैं। ये सभी छात्राएं सेंट जेवियर नर्सिंग कॉलेज, नर्मदापुरम की रहने वाली बताई जा हैं। बीमार हुई सभी छात्राएं ट्रेनिंग के लिए इंदौर के बाणगंगा में स्थित सरकारी मेंटल हॉस्पिटल में ट्रेनिंग के लिए आई हैं।

रेस्टोरेंट के बाद हुई बीमार

बताया जा रहा है कि इन सभी नर्सिंग छात्राओं ने एमआर-10 स्थित श्रीनाथ रेस्टारेंट में भोजन किया था,उसके बाद से लगातार एक के बाद एक की हालत बिगड़ती हुई चलाई गई। इसके बाद सभी की जांच करवाई गई, जिसमें फूड पाइजनिंग होने की जानकारी सामने आई है। क्योंकि खाने के बाद लगातार सभी छात्राओं को उल्टियां हुई, उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।