निगम की पहल को मंत्री सिंह ने सराहा, बोले-पूरे प्रदेश में लागू होगा इंदौर का मॉडल

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 2, 2021
bhupendra singh

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर शहर में कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए निगम द्वारा किए गए उपरोक्त कार्यों को दृष्टिगत करते हुए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा नगर निगम इंदौर के कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों को मॉडल के रूप में प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में लागू करने एवं निगम द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई।


आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि नगर निगम इंदौर द्वारा कोविड-19 महामारी की प्रभावी रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से शहर के 6 विधानसभा क्षेत्रों में धनवंतरी ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं, जहां पर नागरिकों की सुविधा एवं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों मैं आने वाले व्यक्तियों को बिना वाहनों से उतरे ऑन द स्पॉट पंजीयन एवं वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

इसके साथ ही नगर निगम इंदौर द्वारा इंदौर शहर के 85 वार्डों में कोविड-19 जांच केंद्र स्थापित किए गए हैं इन केंद्रों में कोविड-19 जांच के साथ-साथ ब्लड प्रोफाइल जांच तथा सीबीसी/सीआरपी जारी कराए जाने की व्यवस्था की गई है इससे टीकाकरण कार्य में तेजी आ रही है और कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए जांच समय पर भी हो रही है तथा जांच रिपोर्ट भी 24 घंटे में प्राप्त होगी

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा पूरे प्रदेश में नगर निगम इंदौर के कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों को मॉडल के रूप में प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में लागू करने एवं निगम द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई।

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने कहा कि यह इंदौर नगर निगम के लिए बड़े गर्व की बात है कि इंदौर का मॉडल पूरे प्रदेश में लागू होगा तथा कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए निगम द्वारा किए प्रयासों की शासन द्वारा प्रशंसा व सराहना की गई !