Indore News: मेदांता की सर्वोच्च लैब सर्विस अब आपके द्वार

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 17, 2021

इंदौर (Indore News): कोविड महामारी के इस दौर में बेहतर इलाज के साथ.साथ नियमित जांच का महत्त्व भी बढ़ गया है। देखा गया है कि विश्वसनीय जांच व परिणाम के लिए अक्सर लोगों को घरों से दूर अस्पताल या लैब तक जाना पड़ता है और दिनों दिन रिपोर्ट्स का भी इंतज़ार करना पड़ता है। आम व्यक्ति की इस ज़रुरत को ध्यान में रखते हुए हाल ही में मेदांता सुपरस्पेशेलिटी अस्पताल (Medanta Super Speciality Hospital) ने घर घर जाकर रूटीन टेस्ट्स के लिए सैंपल लेने की सेवा शुरू की है।

ये भी पढ़े – मुसीबतों में मित्तल उधोग के अर्पित मित्तल, जारी होगा गिरफ्तारी वारंट

इस सर्विस के साथ किसी को वक़्त निकाल अस्पताल की ओर रुख नहीं करना होगा। मेदांता सुपरस्पेशेलिटी अस्पताल का अनुभवी स्टाफ घर जाकर जांच के सैम्पल लेगा और तयशुदा समय पर रिपोर्ट भी देगा रूटीन टेस्ट्स की रिपोर्ट ठीक उसी दिन मिल जायेंगी। जांच के इच्छुक लोग 9993037722ए 07314747152 पर सम्बंधित जांच की बुकिंग करवा सकते हैं। मेदांता सुपरस्पेशेलिटी अस्पताल की यह लैब सभी आधुनिक सेवाओं (lab service) और उपकरणों से लैस और फुली ऑटोमेटेड है।