Indore News : इंदौर कांग्रेस सेवादल ने साहेब के जन्मदिवस पर महंगाई दिवस मनाया

Suruchi
Updated:

इंदौर(Indore News) : इंदौर दिनांक 17 सितम्बर को साहेब का जन्म दिवस है। इस अवसर पर इंदौर शहर कांग्रेस सेवा दल द्वारा महंगाई दिवस मनाया गया। सेवा दल के अध्यक्ष मुकेश रामचंद्र यादव ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई आसमान छूते पेट्रोल डीजल के भाव कमर तोड़ महंगाई की वजह से आम व्यक्ति का जीना दुश्वार हो गया है।Indore News : इंदौर कांग्रेस सेवादल ने साहेब के जन्मदिवस पर महंगाई दिवस मनाया

भारतीय जनता पार्टी की सरकार अमीरों को फायदा पहुंचा रही है। रेलवे स्टेशन को निजी ठेके पर दिये जा रहे हैं। “चारों ओर मच रही है,पुकार महंगाई कम करो भाजपा सरकार” आज देश के प्रधानमंत्री माननीय  नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है। देश का प्रत्येक व्यक्ति उनसे जन्मदिन के अवसर पर महंगाई कम करने की प्रार्थना करता है ।Indore News : इंदौर कांग्रेस सेवादल ने साहेब के जन्मदिवस पर महंगाई दिवस मनाया

आज महंगाई दिवस पीलिया खाल स्थित पेट्रोल पंप प्रातः 9:00 बजे महँगाई दिवस मनाया गया। पीलिया खाल स्तिथ पेट्रोल पंप पेट्रोल डीजल भरवाने आ रहे, व्यक्तियों को पेड़ा खिलाकर महंगाई के पितृ पुरुष का जन्मदिन मनाया गया। आप सभी से अनुरोध है कि आप सभी साहेब के जन्मदिवस पर महंगाई दिवस के रुप में मनाए।Indore News : इंदौर कांग्रेस सेवादल ने साहेब के जन्मदिवस पर महंगाई दिवस मनाया