इंदौर। प्रति मंगलवार के तरह इस मंगलवार भी कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई संपन्न हुई। इस जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका संवेदनशीलता के साथ निराकरण किया। जनसुनवाई में आज अनेक जरूरतमदों को रोजगार, आवास, शिक्षा और इलाज के लिये यथासंभव मदद दी गई। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज तीन दिव्यांग जरूरतमंदों को आवास आंवटित करते हुये पहली किस्त और अन्य औपचारिकताओं के लिये आर्थिक मदद भी स्वीकृत की। साथ ही दो जरूरतमदों को स्कूटी भी देने के निर्देश दिये। इसके अलावा रेडक्रॉस से अनेक जरूरतमदों परिवारों को आर्थिक सहायता भी स्वीकृत की।
जनसुनवाई में आज कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के समक्ष कुलकर्णी भट्टा में रहने वाली सावित्री लोधा पहुंची। उसने बताया कि मैं स्वयं और मेरे पति दोनों दिव्यांग है। रहने के लिये मकान नहीं हैं। मजदूर कर अपना भरण पोषण कर रहे हैं। जैसे-तैसे कर अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई भी करवा रहे हैं। हमारा सपना है कि अपना खुद का घर हो, अभी हम किराये के मकान में रहते हैं। किराया भरना मुश्किल हो रहा है। कलेक्टर ने गंभीरता से समस्या को सुनकर इन्हें आवास आवंटित करने के निर्देश दिये।
![Indore news: जनसुनवाई में किसी को रोजगार, किसी को आवास, किसी को शिक्षा तो किसी को इलाज के लिए दी गई मदद](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-04-at-5.54.00-PM.jpeg)
इसी तरह सुभाष नगर में रहने वाले गोवर्धन बंसल भी पहुंचे। इन्होंने बताया कि मैं दृष्टिबाधित हूँ। प्रायवेट नौकरी कर रहा हूँ। वेतन भी बहुत कम है। अभी हम किराये के मकान में रह रहे हैं, वहां किराया जमा करने सहित अन्य समस्याएं आती है। अगर हमे खुद का मकान मिल जायेगा तो हम अपने बच्चों की परवरिश अच्छे तरिके से कर सकेंगे। कलेक्टर ने इन्हें भी आवास आवंटित करने के निर्देश दिये। नगर निगम के अधिकारियों प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कनाड़िया में निर्मित लाइट हाउस प्रोजेक्ट में इन्हें आवास आवंटित किये।
![Indore news: जनसुनवाई में किसी को रोजगार, किसी को आवास, किसी को शिक्षा तो किसी को इलाज के लिए दी गई मदद](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
पहली किस्त और अन्य औपचारिकताओं के लिये कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. ने 60-60 हजार रूपये की मदद भी स्वीकृत की। इसके अलावा पिछले जनसुनवाई में आये दिव्यांग दंपत्ति केदार पटेल और उनकी पत्नी ने बताया कि हमें आवास तो आवंटित हो गया है, परंतु बैंक द्वारा दो लाख रूपये जमा करने की बात कही जा रही हैं। कलेक्टर ने वस्तुस्थिति पता कर इसे भी दो लाख रूपये की मदद स्वीकृत की। इसी तरह मुस्कान पति रवि वर्मा को स्कूटी स्वीकृत करने के निर्देश दिये गये। मुस्कान ने बताया कि मेरे पति का निधन हो गया है। छोटे-छोटे बच्चे हैं। घर-घर जाकर खाना बनाने और बर्तन सफाई का कार्य मजबूरी में करना पड़ रहा है। समय से पहुंचने में बहुत दिक्कत हो रही है। इसी तरह पालिया में रहने वाली एक दिव्यांग युवती लीला को भी उसकी दिव्यांगता का परीक्षण कर स्कूटी देने के निर्देश दिये गये। जनसुनवाई में आज अनेक जरूरतमदों को शिक्षा और इलाज के लिये रेडक्रॉस से आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई। जनसुनवाई में आज अपर कलेक्टर अभय बेडेकर, राजेश राठौर, अजयदेव शर्मा, सपना लोवंशी सहित अन्य अधिकारियों ने भी आवेदकों की समस्याओं सुनकर उनका हाथो-हाथ निराकरण किया।