Indore News: कालिंदी गोल्ड में भाई ने पारिवारिक विवाद में चाकू से की भाई की हत्या, परिजन देर रात पहुंचे अस्पताल

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 19, 2024

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के कालिंदी गोल्ड में पारिवारिक विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम आशीष खरे बताया गया है, शनिवार देर रात परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि यह हत्या पुश्तैनी मकान के विवाद को लेकर की गई है। आरोपी भाई का नाम कमलेश बताया गया है।


‘आशीष की पत्नी ने हत्या करने का लगाया आरोप’

आशीष की पत्नी बबीता ने स्कीम नंबर 78 में उनके जेठ कमलेश को चाकू से हत्या करने का आरोप लगाया है। बबीता ने बताया कि कमलेश कई दिनों से उनके पति पर पुश्तैनी मकान को बेचने के लिए दबाव बना रहे थे। शनिवार रात, उन्हें अपने घर पर आते हुए देखा इसके बाद कमलेश का बबिता के पति से विवाद हुआ, जिसके बाद उन्होंने बबिता के पति के सीने में चाकू घोंप दिया। पति के गंभीर रूप में घायल होते ही, उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद, पुलिस ने देर रात कमलेश को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अपनी जांच कर रही है।