Indore News : इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के मतदान आज से शुरू हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना काल के बाद पहली बार हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में 9 पदों के लिए 20 उम्मीदवार मैदान में है। अध्यक्ष पद के लिए तीन, उपाध्यक्ष पद के लिए दो, सचिव पद के लिए तीन, सह सचिव पद के लिए 4 और बाकी कार्यकारिणी सदस्य के लिए उम्मीदवार है। हाई कोर्ट वकील 1499 मतदाता है। जिनके द्वारा नए अध्यक्ष और पदाधिकारियों का चुनाव किया जाएगा। जिला बार एसोसिएशन चुनाव की तर्ज पर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में भी अलग से महिला बूथ बनाया गया है। कोरोनाकाल के 2 वर्ष बाद हो रहे हैं हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव ।
इंदौर न्यूज़

Indore News : आज से शुरू हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव, मैदान में 9 पदों के लिए 20 उम्मीदवार

By Ayushi JainPublished On: September 29, 2021
