Indore News : अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर बुजुर्गों की पीड़ा सुन किया निराकरण

इंदौर (Indore News) : आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 01 अक्टूबर को जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग इन्दौर द्वारा कलेक्टर कार्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर, अपर कलेक्टर श्री पवन जैन, अपर कलेक्टर श्री राजेश राठौर एवं वृद्धजन श्री प्रेमप्रकाश डालचन्द्र द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।Indore News : अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर बुजुर्गों की पीड़ा सुन किया निराकरणकार्यक्रम में 75 वरिष्ठजनों को मार्गदर्शन के साथ माता-पिता भरण पोषण अधिनियम 2007 एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान एसडीएम श्री प्रतुल सिन्हा, एसडीएम श्री अंशुल खरे एवं अन्य थाना क्षेत्रान्तर्गत तहसीलदारों के द्वारा सुनवाई की गई। इस अवसर पर वरिष्ठजनों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। स्वास्थ्य परिक्षण डॉ. आशीष मल्होत्रा, डॉ. रत्नेकर, डॉ. पुरोहित एवं उनकी टीम द्वारा किया गया एवं फार्मासिस्ट जिला अस्पताल श्री महेन्द्र चौहान द्वारा दवाईयों का निःशुल्क वितरण किया गया। सामाजिक न्याय विभाग की टीम द्वारा बुजुर्गों की समस्याओं के फार्म भरे गये। सुनवाई में पेंशन संबंधी प्रकरणों के साथ-साथ वरिष्ठजनों के मकान इत्यादि पर कब्जे संबंधी प्रकरणों की भी सुनवाई की गई।Indore News : अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर बुजुर्गों की पीड़ा सुन किया निराकरणरालामण्डल राऊ निवासी वरिष्ठजन श्री लक्ष्मीनारायण भिलवारे की विद्युत बिल समस्या का समाधान 131 हेल्प लाईन पर प्रकरण दर्ज कर निराकरण करवाया गया। 88 वर्षीय वृद्धजन श्री प्रेमशंकर डालचन्द्र द्वारा बताया गया कि वह अकेले रहते है उनके पास राशन प्राप्त करने के लिए राशन कार्ड नहीं है। खाद्य विभाग द्वारा तत्परता के साथ खाद्य पात्रता पर्ची जारी की गई।Indore News : अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर बुजुर्गों की पीड़ा सुन किया निराकरणनगर निगम इंदौर द्वारा पेंशन की समस्या हल की गई। कार्यक्रम में भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वरिष्ठजनों के लिए जारी हेल्पलाइन ऐल्डर लाईन 14567 की जानकारी हेल्पएज इण्डिया के प्रतिनिधियों के द्वारा दी गई। कार्यक्रम में वरिष्ठजनों का स्वागत किया गया तथा उन्हें मिठाई, स्वल्पाहार, कम्बल इत्यादि के साथ साथ ट्रायसाइकल एवं डिजीटल हियरिंग एड का वितरण भी किया गया।