Indore News : उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने हेतु 29 सितम्बर को एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव का आयोजन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 27, 2021

इंदौर (Indore News ): आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राज्य शासन तथा वाणिज्य एवं उद्योग विभाग भारत शासन द्वारा मध्यप्रदेश में उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने हेतु 29 सितम्बर को ब्रिलियन्ट कन्वेशन सेन्टर में एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में निर्यात को प्रोत्साहन प्रदाय किये जाने हेतु भारत शासन एवं राज्य शासन के अधिकारी तथा विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। निर्यात को प्रोत्साहित किये जाने हेतु सामूहिक संवाद भी रखा गया है।

इस कार्यक्रम में इंदौर एवं उज्जैन संभाग के 15 जिलो के लिए भारत शासन द्वारा चयनित “एक जिला-एक उत्पाद” (ONE DISTRICT ONE PRODUCT) से संबंधित उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। इस हेतु प्रत्येक जिले को स्टॉल भी निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। चयनित उत्पाद एवं उत्पाद से संबंधित जानकारी प्रदर्शित की जायेगी।