कोविड-19 टीकाकरण महोत्सव आज से- आयुक्त

Shivani Rathore
Published:

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 का टीकाकरण महोत्सव दिनांक 11 से 14 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाकर शहर के 326 वैक्सीनेशन सेंटर पर ( सूची संलग्न है) टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।

शासन के निर्देशानुसार शहर के 326 वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविड-19 टीकाकरण 11 से 14 अप्रैल तक चलाया जा रहा है इस टीकाकरण अभियान में 45 वर्ष से अधिक उम्र के हितग्राहियों एवं पहली वैक्सीन लगवाने के 28 दिन पूर्व होने वाले हितग्राही के टीकाकरण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस टीकाकरण अभियान में शहर के जागरूक नागरिक अधिक से अधिक टीकाकरण करा कर इस महामारी से अपने व अपने परिवार के बचाओ और सुरक्षा प्रदान करें।