इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा समस्त झोनल अधिकारी व भवन अधिकारियो को अपने-अपने झोन क्षेत्रो में स्थित जर्जर व खतरनाक मकानो को चिंहित कर सूची तैयार कर रिमूव्हल करने के निर्देश दिये गये थे।
निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा झोन 12 के अंतर्गत दीपक बिरधरे 62 चन्द्रभागा पर जी प्लस 2 बना जर्जर व खतरनाक मकान को जेसीबी के माध्यम से रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही गिरधर सुगंधी, महेन्द्र सुगंधी, 79 बडा सराफा बना जर्जर व खतरनाक मकान को जेसीबी के माध्यम से रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई।
![Indore News : निगम ने 2 जर्जर व खतरनाक मकान किये रिमूव्हल](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/08/20.jpg)
कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी श्री अश्विन जनवदे, भवन निरीक्षक श्री आनंद रैदास, रिमूव्हल विभाग के श्री बबलु कल्याणे, रिमूव्हल स्टाफ, अन्य उपस्थित थे।