Indore News: पेट्रोल डीजल की महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का 11 पंपों पर प्रदर्शन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 9, 2021
Petrol-Diesel

इंदौर: पेट्रोल, डीजल की बेहताशा मुल्य वृद्धि एवं बढ़ती महँगाई के खिलाफ शहर काँग्रेस का दिनाक 11 जून को शहर के सभी पेट्रोल पम्पो पर सुबह 9 से 11 बजे तक प्रदर्शन। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कि अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के निर्देश पर एवं मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी के आव्हान पर पट्रोल, डीजल मूल्यों की बेहताशा वृद्धि के खिलाफ इंदौर शहर के सभी पेट्रोल पम्पो पर प्रदर्शन किया जाएगा एवं बढ़ती मूल्य वृद्धि वापस लेने की माँग की जाएगी।

बाकलीवाल ने कहा कि एक तरफ कोरोनो से जनजीवन ठप्प है,लॉक डाउन के चलते गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार की आर्थिक हालात खराब है, ऐसे समय मे केंद्र की भाजपा सरकार एवं राज्य की भाजपा सरकार जनता को राहत देने की बजाय उन पर लगातार आर्थिक भार दे रही है,जनवरी में पेट्रोल 91.46 रु एवं डीज़ल 81.62 रु था।लेकिन आज पेट्रोल 105 रु है,और डीजल 94 रु के आसपास पहुँच गया है,जो कि गरीब एवं मध्यवर्गीय परिवारों का बजट बिगाड़ रहा है। पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि एक चिंता का विषय है,इससे आवश्यक वस्तुओं की महँगाई में भी भारी इजाफा होता है।।।

आज जनता त्रस्त है,लेकिन सत्ता धारी बीजेपी को इससे कोई लेना देना नही है। इस हेतु महँगाई वाली।मोदी सरकार एवं शिवराज सरकार को जगाने के लिए दिनांक 11 जून को सुबह 9 से 11 बजे के बीच मे इंदौर शहर के सभी पेट्रोल पम्पो पर काँग्रेस जन काले कपड़े पहनकर, हाथो में मूल्यवृद्धि के खिलाफ पोस्टर बेनर लेकर कोविड 19 की गाईड लाइन का पालन करते हुवे मौन प्रदर्शन करेंगे।।।।

कमलनाथ के शीघ्र स्वस्थ होने की रणजीत हनुमानजी के मंदिर में प्रार्थना –

इंदौर~ मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के अस्वस्थ होने पर फीवर के चलते मेदांता अस्पताल गुड़गांव में भर्ती होने पर इंदौर शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने हनुमानजी।के भक्त कमलनाथ जी के लिए प्रसिद्ध रणजीत हनुमानजी के मंदिर जाकर उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना कर प्रार्थना की।