Indore News: आयुक्त का एक्शन, शासकीय भूमि पर फेंसिंग कर किया हटाया कब्जा

इंदौर दिनांक 29 नवंबर 2021। आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में ग्राम छोटा बागडदा के ग्राम के सर्वे नंबर 332 रकबा 4.444 जो कि शासकीय नजूल की भूमि पर असामाजिक तत्वों द्वारा तार फेंसिंग कर कब्जा कर अतिक्रमण किया गया था तथा उक्त शासकीय भूमि पर कालोनी काटने की भी योजना थी। जिसे निगम प्रशासन, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही करते हुए, 2 जेसीबी, के माध्यम से शासकीय भूमि को कब्जे से मुक्त कराया गया।

ALSO READ: कृषि सुधार कानून को सरकार किसानों की भलाई के लिए लाई थी- केंद्रीय कृषि मंत्री

कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी श्री विवेश जैन, भवन निरीक्षक श्री तन्मय सिंह, एअरपोर्ट पुलिस थाना का पुलिस बल, क्षेत्रीय पटवारी, रिमूव्हल सुपरवाईजर व अन्य उपस्थित थे।
Indore News: आयुक्त का एक्शन, शासकीय भूमि पर फेंसिंग कर किया हटाया कब्जा