Indore News : मैरियट होटल के शुरू हुआ क्रिसमस सेलिब्रेशन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 18, 2021

इंदौर : आपके अपने इंदौर मेरियट होटल में क्रिसमस सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। 17 दिसंबर 2021 को शाम करीब 7 बजे ट्री लाइटिंग सेरेमनी के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन की शुरुआत की गई। नए साल तक चलने वाले इस सेलिब्रेशन में हर दिन- हर शाम मेहमानों के लिए कुछ खास होगा। समय का उपयोग करते हुए इंदौर मैरियट होटल क्रिसमस सेलिब्रेट कर रहा हैl क्रिसमस ट्री को रंग-बिरंगी लाइट्स से सजाया गया है साथ ही लॉबी में क्रिसमस विलेज बनाया गया है और पूरी तरह से लॉबी को सजाया गया है जो सभी आगंतुक को आकर्षित करेगाl

Indore News : मैरियट होटल के शुरू हुआ क्रिसमस सेलिब्रेशन

दिसंबर का महीना यूं भी ‘विंटर हॉलीडे फेस्टिवल मंथ” के रूप में जाना जाता है। इस मौके पर शहर भर में काफी रौनक होती है और लोगों को इसका इंतजार होता है। इस बात को ध्यान में रखकर इंदौर मैरियट होटल हर बार अपने मेहमानों के लिए कुछ खास, कुछ नया करता है, जो मेहमानों के बीच हमेशा के लिए यादगार बन जाता है। इस बार भी पूरे फेस्टिवल सीजन में ऐसा ही कुछ होगा।

Indore News : मैरियट होटल के शुरू हुआ क्रिसमस सेलिब्रेशन

क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर इंदौर मैरियट होटल के डायरेक्टर ऑफ़ सेल्स एंड मार्केटिंग दिग्विजय सिंह, ने कहा कि ‘हर वर्ष की तरह इस बार भी इंदौर मैरियट होटल में सांता क्लॉज के आगमन और सजावट के साथ क्रिसमस का स्वागत किया गया है l सांता होटल के अलग-अलग हिस्सों में गिफ्ट्स बांटेंगे वही 24 दिसम्बर को क्रिसमस डिनर होगा और 25 दिसंबर क्रिसमस ब्रंच का भी आयोजन किया गया है l पुरे दिसम्बर महीने में फेस्टिव गूडिज इंदौर बेकिंग कंपनी (आईबीसी) पर उपलब्ध रहेंगेl हमें उम्मीद है कि हमारा यह प्रयास रंग लाएगा और इंदौर मैरियट होटल का सेलिब्रेशन आप सभी के लिए यादगार रहेगा।”

इंदौर मैरियट होटल के बारे में-

Indore News : मैरियट होटल के शुरू हुआ क्रिसमस सेलिब्रेशन

इंदौर मैरियट होटल, प्रीमियम 5 सितारा प्रॉपर्टी है, जो मध्य प्रदेश में कमरे और मीटिंग स्पेस के मामले में सबसे बड़ी प्रॉपर्टी है, जहाँ 55,000 वर्ग फुट का विशाल मीटिंग और बैंक्वेट शामिल है, जो अविश्विस्निय है l यह होटल हवाई अड्डे से कुछ मिनट की दूरी पर स्थित है साथ ही यहाँ से शहर के सभी बिज़नेस और एंटरटेनमेंट हब तक आसानी से पंहुचा जा सकता हैl होटल के कुल 216 रेसीडेनशियल कमरों में से 12 सुइट्स और गेस्ट के कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए कमरों को बहुत ही खूबसूरती से तैयार किया गया है l अधिक जानकारी के लिए www.marriott.com देखें l इंदौर मैरियट होटल से आप फेसबुक और इन्स्टाग्राम पर @marriottidr के जरिए जुड़े रह सकते हैं l

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें: प्रणीत कक्कर, मार्केटिंग एन्ड कम्युनिकेशन मैनेजर, मोबाइल: 7247728988