Indore News : कैश वैन गार्ड ने सर में गोली मारकर की आत्महत्या, Video

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 7, 2021

इंदौर : शहर के इन्द्रप्रस्थ चौराहे के पास आज शाम एक दुखद घटना घटित हुई जिसने भी यह नजार देखा वो सकते में आ गया, शहर में ऐसी गार्ड द्वारा आत्महत्या किये जाने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और शहर में ऐसी घटना पूर्व में भी हो चुकी है कंपनियों को गार्ड के मानसिक डिप्रेशन की जांच की जाना आवश्यक है

दरअसल आज शाम इन्द्रप्रस्थ चौराहे के निकट निजी बैंक कोटक महिंद्रा के कैश वैन की सुरक्षा में तैनात गार्ड ने वैन में ही खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है की गार्ड ने कि गार्ड को किस कारण यह गंभीर कदम उठाना पड़ा है पुलिस मामले को लेकर जांच करने में जुटी है