Indore News : नशा खोरी के विरुध्द के चलाया जा रहा अभियान, 2 गिरफ्तार

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 23, 2021

Indore News : इंदौर शहर में नशाखोरी की लत पर अंकुश लगाने एवं नशा कर अपराध करने की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतू पुलिस आयुक्त इंदौर हरिनारायण चारी मिश्र , अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर मनीष कपूरिया एवं पुलिस उपायुक्त जोन -01 इंदौर आशुतोष बागरी द्वारा अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा ,अफीम ,चरस आदि के कारोबार में लिप्त संदिग्धों बदमाशों की धरपकड के संबंध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति.पुलिस उपायुक्त जोन -01 जयवीर सिंह भदौरिया व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग आजाद नगर एम.यू रहमान के द्वारा थाना प्रभारी थाना तेजाजी नगर निरीक्षक आर.डी कानवा को निर्देशित किया गया था ।

उक्त निर्देशों के तारतम्य में थाना तेजाजीनगर पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड हेतू अभियान चलाया गया । इसी क्रम में दिनांक 22.12.2021 को तेजाजीनगर पुलिस टीम को जरिये मुखबिर की सूचना मिली की दो संदिग्ध बदमाश एक मोटरसाईकल पर गांजा रखकर सिमरोल से तेजाजीनगर की तरफ से आ रहे है , पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार स्थान पर पहुंच कर चैकिंग पाईंट लगाया गया ।

Indore News : नशा खोरी के विरुध्द के चलाया जा रहा अभियान, 2 गिरफ्तार

जो मुखबिर के बताये अनुसार दो संदिग्ध बदमाश मो.सा. क्रमांक MP 09 XA 1324 से आते दिखाई दिये ,जिन्हे पुलिस टीम द्वारा पकडा गया ,जिन्होने अपना नाम रामदास मालीवाड पिता मुन्नालाल मालीवाड उम्र 23 साल निवासी ग्राम मेंडल थाना सिमरोल इंदौर तथा राहुल बारिया पिता भगवानसिंह बारिया उम्र 19 साल निवासी निवासी ग्राम मेंडल थाना सिमरोल इंदौर होना बताया। उपरोक्त बदमाशों की तलाशी लेते गाडी पर रखी एक बोरी में कुल 04 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया । जिसे विधिवत जप्त किया जाकर आऱोपीगणों को गिरफ्तार किया गया । आरोपीगणों से अवैध मदाक पदार्थ गांजा के लाने के संबंध में सख्ती से पुछताछ की गई।

Indore News : नशा खोरी के विरुध्द के चलाया जा रहा अभियान, 2 गिरफ्तार

जो आरोपीगणों द्वारा ग्राम बडकीचौकी में एक खेत से लेकर आना बताया है। जो आऱोपीगणों की निशादेही से बताये गये स्थान पर पहुंच कर तस्दीक की गई ,जहां पर करीबन 03 क्विंटल 04 किलो गांजा पाया गया। जो संबंधित चौकी बागोद थाना बलवाडा द्वारा संबंधित आरोपी के विरुध्द अपराध पंजीबध्द किया गया है। आरोपीगणों के विरुध्द थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्रमांक 755/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया हैं , प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपीगणों से अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अन्य बदमाशों के संबंध में पुछताछ जारी है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ,थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी. कानवा , सउनि दिनेश कुमार , प्रआर मनोज दुबे , प्रआर प्रदीप पटेल , प्रआऱ विजेन्द्र , प्रआर देवेन्द्र परिहार , आर.कृष्णचंद शर्मा ,आर.गोविंदा गाडगे , आर.नारायण यदुवंशी , आऱ.अंकित भदौरिया , आऱ.सौरभ शर्मा व आऱ.संतोष मेडा की सराहनीय भूमिका रही ।