Indore News : एमवाय में वयस्क मरीजों के लिये बोन मैरो ट्रांसप्लांट इलाज फिर शुरू

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 24, 2021

इंदौर (Indore News) : संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा की पहल पर इंदौर के महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के अंतर्गत संचालित एमवाय चिकित्सालय में वयस्क मरीजों के लिये बोनमेरो ट्रांस प्लांट की सुविधा पुन: प्रारंभ हो गई है। इंदौर के लिये यह गौरव की बात है कि दिल्ली के प्रसिद्ध गुड़गांव फोर्टिस चिकित्सालय के रक्तजनित रोगों के विशेषज्ञ डॉ. राहुल भार्गव अपनी सेवाएं एमवाय अस्पताल और कैंसर चिकित्सालय सतत रूप से देंगे। डॉ. भार्गव ने कैंसर अस्पताल की टीम के साथ एक मरीज का सफलतापूर्वक इलाज भी किया है।

बोनमेरो प्रत्यारोपण के इलाज की प्रक्रिया को इंदौर के शासकीय मेडिकल कॉलेज में पुन: शुरू करने एवं कार्य में पूर्ण सहयोग देने के लिए डॉ. राहुल भार्गव ने कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा और डीन मेडिकल कॉलेज का आभार व्यक्त किया। प्रदेश का यह पहला मेडिकल कॉलेज है जहां उक्त इलाज की सुविधा उपलब्ध की गई है। डॉ. राहुल भार्गव ने मरीज शेख इमरान के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि उक्त मरीज अप्लास्टिक एनीमिया की बीमारी से ग्रसित था। इसे हर कुछ दिनों में रक्त की जरूरत पड़ती थी। इसके प्लेटलेट की संख्या अत्यधिक कम हो जाती थी। इस मरीज का एमवाय चिकित्सालय में कैंसर चिकित्सालय के कैंसर विशेषज्ञों की टीम डॉ. रमेश आर्य डॉ. प्रीति जैन, डॉ. सुधीर कटारिया के साथ सफलतापूर्वक किया गया।

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने उक्त कार्य को और अधिक क्षमता से करने और मेडिकल कॉलेज में उक्त सुविधा की जानकारी अधिक से अधिक लोगों में पहुंचाने हेतु एवं इसका लाभ अधिक से अधिक मरीजों को मिल सके इस हेतु अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कैंसर चिकित्सालय इंदौर में रक्तजनित कैंसर एवं अन्य बीमारी जिन का इलाज बोनमेरो प्रत्यारोपण द्वारा किया जा सकता है हेतु नियमित ओपीडी चालू करने की सहमति प्रदान की।

उक्त ओपीडी में डॉ. भार्गव माह में एक बार एवं उनके सहयोगी माह में दो बार स्वयं उपस्थित होकर अपनी सेवाएं देंगे। कैंसर चिकित्सालय इंदौर में उक्त ओपीडी का संचालन डॉ. सुधीर कटारिया करेंगे और डॉ. भार्गव एवं उनकी टीम डॉ. कटारिया के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा अपनी सेवा प्रदान करेंगे।