Indore news: नेत्रहीन दंपत्ति का घर का सपना हुआ साकार

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 10, 2023

इंदौर। आज आयोजित लाडली बहना कार्यक्रम में दृष्टिहीन दंपत्ति श्रीमती निर्मला सेन पति रमेश सेन को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्मित सतपुडा परिसर में आवासीय इकाई क्रमांक ए 07/104 की चाबी देकर नेत्रहीन दंपत्ति के घर का सपना पूरा किया। इस संबंध में नेत्रहीन दंपत्ति निर्मला सेन ने बताया की हमने पिछली जन सुनवाई में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी से आवास दिलाने का आग्रह किया था।

कलेक्टर द्वारा रेडक्रास सोसायटी द्वारा 2 लाख रुपए की सहायता राशि दी गई। 80 हजार रुपए मेरे द्वारा जमा कराए गए और शेष राशि के लिए नगर निगम आयुक्त द्वारा बैंक से आसान किस्त में मेरा घर का सपना पूरा हुआ और आज मुझे लाडली बहना की किस्त भी मिलते लगी। जिससे मुझे किस्त में कुछ सहायता हो जाती है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करती हूं।