Indore News : इंदौर आबकारी की बड़ी कार्यवाही, महू के इन स्थानों पर दी दबिश

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 22, 2021

Indore News : पंचायत निर्वाचन 2021 के परिपेक्ष में कलेक्टर जिला-इंदौर के आदेश एवं व सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी के द्वारा दिये निर्देशानुसार एवं इंदौर आबकारी कंट्रोलर महोदय राजीव प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में आज दिनांक 22/12/2021 को आबकारी स्टाफ इंदौर व महू की टीमों के द्वारा महू में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।

आज महू के ग्राम भौंदिया तालाब, चोरडिया,जामली तालाब व अन्य स्थानों पर दबिश दी गयी। आज की कार्यवाही में कुल 12 छापों में 10 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क के तहत पंजीबध्द किये गये। आज की कार्यवाही में लगभग 100 लिटर हाथ भट्टी मदिरा व 2000 kg महुआ लहान सैंपल लेकर मोके पर नष्ट किया गया । जप्त मदिरा,महुआ लहान व सामग्री का कुल बाज़ार मूल्य लगभग 325300/- रुपए है।

Indore News : इंदौर आबकारी की बड़ी कार्यवाही, महू के इन स्थानों पर दी दबिश

आज की कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी लखन लाल ठाकुर के नेतृत्व में की गयी। आज की कार्यवाही आबकारी उपनिरिक्षक , शालिनी सिंह , मनीष राठौर,नीलेश नेमा, सुनील मालवीय राजेश तिवारी बी ड़ी अहिरवार व आशीष जैन ने की। एवं आबकारी आरक्षक भक्त राज वर्मा, ओम प्रकाश साहू, सतेज कोपरगांवकर, निहाल सिंह बुंदेला, ,कमलेश निहोरे, ओम प्रकाश राठौड़ मुकेश रावत, किशोर जयसवाल, अजय चंद्रावल, सावन सिसोदिया का सराहनीय योग्यदान रहा|