इंदौर (Indore News ): घमासान डॉट कॉम द्वारा कुछ समय पहले एक खबर दी गई थी जिसमें कहा गया था कि इंदौर के दवा बाजार में बड़ी मात्रा में नकली ग्लूकोस के साथ ही अन्य दवाइयां भी बेची जा रही है ।
अभी कल ही खाद्य तथा औषधि विभाग द्वारा दवा बाजार में छापा मारकर बड़ी संख्या में नकली दवाइयों का जखीरा बरामद किया गया है उल्लेखनीय है कि यह दवाइयां तमिलनाडु सहित अन्य प्रदेशों से आई थी लेकिन इसके साथ ही खाद्य तथा औषधि विभाग को दवा बाजार में बिकने वाले नकली ग्लूकोस पर भी ध्यान देना चाहिए यहां पर बड़ी संख्या में प्रतिदिन नकली ग्लूकोस बेचा जाता है इंदौर में कई ऐसी जगह है जहां पर नकली ग्लूकोस को तैयार कर के दवा बाजार में उसे सप्लाई कर दिया जाता है
![Indore News : नकली दवाइयों के साथ ही नकली ग्लूकोस भी बिक रहा है दवा बाजार में 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/09/DAVAI.jpg)