Indore News : स्कूल फीस से भरा बैग शिक्षिका से हुआ गुम, पुलिस ने ढूंढा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 10, 2021

इन्दौर (Indore News) : आज थाना महू पर फरियादिया आयशा पिता मकसूद खान उम्र 42 वर्ष निवासी सिग्नल विहार कॉलोनी महू ने शिकायत किया कि वह न्यू स्टार मिडिल स्कूल मोती महल में शिक्षका के पद पर पदस्थ है। आज दिनांक को वह मोती महल से श्याम विलास चौराहा होकर अपने घर जा रही थी उसके पास काला बैग था जिसमें स्कूल के बच्चों के फीस के नगदी ₹40,000 रखे थे जो बैक सहित रास्ते में गिर गए हैं।


शिकायत पर थाना प्रभारी महू द्वारा पुलिस टीम को लगाया गया। थाना महूं की टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही कर मोती महल से श्याम विलास के बीच बैग की तलाश की गई और पतारसी करते हुए शिक्षिका आयशा खान के बैग को ढूंढ निकाला।

बैग में सही सलामत रुपए मिले और बैग सुरक्षित पाया गया जिसे फरियादियों आयशा खान को लौटाया गया। फरियादीया पुलिस की त्वरित कार्यवाही से काफी खुश हुई और उन्होंने पुलिस टीम को धन्यवाद दिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुलदीप खत्री, उपनिरीक्षक मिकिता चौहान तथा आरक्षक विजय अंडेलेकर का सराहनीय योगदान रहा।