Indore News : इंदौर एयरपोर्ट पर 72 साल की महिला कोरोना संक्रमित, दुबई जाने के लिए थी तैयार

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 27, 2021
Indore airport

इंदौर (Indore News): आज एक बार फिर इंदौर एयरपोर्ट (Indore airport) पर कोरोना पॉजिटिव ( corona positive) केस पाया गया बताया जा रहा है कि आज इंदौर एयरपोर्ट पर दुबई फ्लाइट (Dubai flight) से जाने वाली 72 साल की बुजुर्ग महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। दरअसल, महिला इंदौर शहर की ही रहने वाली है।


जानकारी मिली है कि ये महिला पहले से वक्सीनेटेड थी। ऐसे में आज महिला अपने पति के साथ दुबई जाने वाली थी। लेकिन रैपिड पीसीआर करने वाली इंस्टा डायग्नोस्टिक लेब द्वारा महिला के पॉजिटिव आने की खबर तत्काल स्वास्थ्य विभाग और एयरपोर्ट प्रबंधन को दी गई। जिसके बाद महिला को एंबुलेंस द्वारा राधास्वामी कोवीड केयर सेंटर भेजा गया और एयरपोर्ट को सैनिटाइज करवाया गया।