कोरोना मेडिकल वेस्ट फेंकने पर बापट हॉस्पिटल पर 20 हजार का स्पाॅट फाईन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 14, 2021

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा द्वारा शहर में किसी भी प्रकार से स्वच्छता अभियान को प्रभावित करने वालो के साथ ही किसी भी प्रकार का कचरा व गंदगी करने वालो के विरूद्ध स्पाॅट फाईन करने के निर्देश समस्त झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई को निर्देश दिये गये।

इसी क्रम में झोन 5 सीएसआई श्री राकेश डांगोरिया द्वारा झोन क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान पाया कि बापट चैराहे के पास खाली स्थान पर बडी संख्या में मेडिकल वेस्ट फैंका गया है, इसकी जांच पड़ताल करने पर पाया कि बापट हाॅस्पिटल द्वारा कोरोना मेडिकल वेस्ट का कचरा फैंका गया है, इस पर सीएसआई श्री राकेश डांगोरिया द्वारा बापट हाॅस्पिटल मैनेजमेंट पर रूपये 20 हजार का स्पाॅट फाईन कर राशि वसुल की गई।