Indore News : शहर की सभी शराब दुकानों को अब करना होगा कोरोना गाइडलाइन का पालन

कलेक्टर इंदौर के आदेश के अनुक्रम में सहायक आयुक्त आबकारी राज़नारायण सोनी के निर्देशानुसार इंदौर ज़िले की सभी मदिरा दुकानों पर कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने हेतु
1.दुकानों पर बेरिकडिंग कराई गई

2 सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करवाने के लिए गोले बनाए गये।

3.बिना मास्क के ग्राहकों को शराब विक्रय ना करने हेतु निर्देशित किया गया

4.दुकान पर सेनिटाइजेर का प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया है।

तथा कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन सुनिस्चित कराने हेतु आरक्षकों की ड्यूटी मदिरा दुकानों पर लगायी गई है
जिसका समय समय पर सहायक आयुक्त , सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी/उपनिरीक्षक द्वारा समय समय पर गस्त कर दुकानो पर कोविड 19 की गाइड्लाइन का पालन करवाया जा रहा है