इंदौर नगर निगम बजट पर हंगामा, पार्षदों ने की जमकर नारेबाजी, विपक्ष ने कहा- पेंशन दो वरना शुरू करेंगे आंदोलन

इंदौर नगर निगम के 8238 करोड़ के बजट पर अटल बिहारी सदन में गहन चर्चा हुई, जिसमें महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और पार्षदों के बीच तीखी बहस हुई। चौकसे ने पौधरोपण और वृद्ध पेंशन मुद्दों पर सवाल उठाए, वहीं कांग्रेस पार्षद फौजिया शेख अलीम ने करबला जमीन को लेकर भाजपा पर आरोप लगाए, जिससे सदन में हंगामा मच गया।

Srashti Bisen
Published:

Indore Nagar Nigam Budget 2025 : इंदौर नगर निगम के अटल बिहारी सदन में गुरुवार (3 अप्रैल) को पेश हुए 8238 करोड़ के बजट पर आज शुक्रवार (4 अप्रैल) को गहन चर्चा की शुरुआत हुई। इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, एमआईसी सदस्य और सभी पार्षद मौजूद थे। इस चर्चा में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर तकरार और बहस देखने को मिली।

महापौर बोले : सदन में व्हॉट्सएप की भाषा का प्रयोग नहीं किया जाए

नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने अपनी बात रखते हुए कहा कि नगर निगम को 1997 में कांग्रेस पार्टी ने सशक्त किया था। उनका मानना है कि नगर निगम की ताकत और संरचना आज जैसी है, वह कांग्रेस की पहल के कारण ही संभव हुई है। इस बीच, कांग्रेस पार्षद फौजिया शेख अलीम ने भी अपनी बात रखी और कहा कि आपने शायद सुना होगा कि दो गुजराती देश बेच रहे हैं और दो खरीद रहे हैं।

साथ ही, उन्होंने करबला की जमीन का उल्लेख करते हुए कहा कि यह भूमि होलकर महाराज ने दी थी। इस पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि यह भूमि ताजियों को ठंडा करने के लिए दी गई थी, न कि कब्जा करने के लिए। इस बयान के बाद सदन में काफी हंगामा मच गया। भाजपा के सदस्य काफी आक्रोशित हो गए और कुछ पार्षद सभापति के पास तक पहुंच गए। महापौर ने स्थिति को संभालते हुए कहा कि सदन में व्हॉट्सएप की भाषा का प्रयोग नहीं किया जाए, ताकि सदन की गरिमा बनी रहे।

नेता प्रतिपक्ष ने बावड़ी हादसे में बरी किए गए आरोपियों को लेकर किया  विरोध

नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने बावड़ी हादसे का मुद्दा उठाया, तो सदन में गरमा-गर्मी का माहौल बन गया। नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने बावड़ी हादसे में बरी किए गए आरोपियों को लेकर तीखा विरोध जताया और कहा कि जो लोग इस हादसे के जिम्मेदार हैं, उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए थी, लेकिन अदालती फैसले में सभी आरोपी बरी हो गए। चौकसे ने सवाल उठाया कि आखिर क्यों इन आरोपियों को सजा नहीं दी गई और न्याय का गला घोंटा गया?

चिंटू चौकसे के बयान पर बीजेपी पार्षदों ने कड़ा विरोध किया और नारेबाजी शुरू कर दी। बीजेपी के पार्षदों ने सदन में आरोप लगाया कि विपक्ष सिर्फ राजनीति करने के लिए इस मुद्दे को उठा रहा है। इस पर जमकर शब्दों की बमबारी हुई, जिससे सदन का माहौल तनावपूर्ण हो गया।

पौधरोपण को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने दिया अपना सुझाव

नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने पौधरोपण के मुद्दे पर भी सवाल उठाए और सुझाव दिया कि पहाड़ी क्षेत्रों के बजाय समतल स्थानों पर अधिक पौधे लगाए जाने चाहिए।

पेंशन तुरंत बहाल की जाए, अन्यथा कांग्रेस पार्टी एक बड़ा आंदोलन करेगी

चौकसे ने यह भी कहा कि कई वृद्धों की पेंशन, जो कि गरीबी रेखा कार्ड के तहत दी जाती थी, अब बंद हो गई है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह पेंशन तुरंत बहाल की जाए, अन्यथा कांग्रेस पार्टी एक बड़ा आंदोलन करेंगी।